Aug 12, 2024, 10:23 AM IST

कई मौकों पर चुप रहने में ही होती है भलाई, मान लें Jaya Kishori की ये सलाह

Aman Maheshwari

प्रसिद्ध मोटिवेशनल और स्पिरिचुअल स्पीकर जया किशोरी की बातों को लाखों लोग मानते हैं. वह अक्सर लोगों को जीवन से जुड़ी बाते बताती हैं.

जया किशोरी ने ऐसी परिस्थितियों के बारे में बताया है जहां पर हमेशा चुप रहना चाहिए. चलिए आपको बताते हैं कि किन परिस्थिती में चुप रहना चाहिए.

अगर आप गुस्से में हैं तो शांत रहें. कई बार क्रोध में इंसान कुछ ऐसा बोल जाता है जिसके कारण सब बर्बाद हो जाता है. क्रोध में शांत रहना चाहिए.

आपको पूरी जानकारी होने पर ही किसी विषय पर बोलना चाहिए. अगर जानकारी अधूरी है तो शांत रहने में ही भलाई होत है.

ऐसी स्थिति में चुप रहना चाहिए अगर आपकी दोस्ती टूट सकती है. अगर कुछ बोलने से दोस्ती टूट सकती है तो चुप ही रहना चाहिए.

जब कोई व्यक्ति आपसे किसी तीसरे की बुराई कर रहा हो. इस स्थिति में आपको शांत रहना चाहिए. आपको दूसरों की बुराई करने वालों से दूर हो जाना चाहिए.

जया किशोरी की बताई इन टिप्स को अपनाना चाहिए. इन सभी परिस्थिति में आपको शांत रहना चाहिए. यहां चुप रहना ही अच्छा होता है.