Apr 21, 2024, 11:13 AM IST

गुस्सा आने पर कैसे खुद को शांत रखती हैं Jaya Kishori 

Nitin Sharma

कथावाचक से मोटिवेशनल स्पीकर बनी जयाकिशोरी को देश में ज्यादातर लोग जानते हैं. उनके लाखों फॉलोवर्स हैं.

जया किशोरी की कथा से लेकर मोटिवेशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. 

जया किशोरी अक्सर इंटरव्यू देती रहती हैं. मंच पर हो या फिर किसी सवाल पूछे पर वह वह खुलकर उसका जवाब देती हैं.

इसी कड़ी में जया किशोरी ने बताया कि कैसे वह खुद को गुस्से से बचा लेती हैं और जब गुस्सा आता है तो क्या करती हैं. 

अक्सर लोग दूसरों की वजह से गुस्सा होते हैं, लेकिन जया किशोरी कहती हैं कि मुझे कोई भी ऐसे गुस्सा नहीं कर सकता है.

मैं अपनी हर चीज का रिमोर्ट कंट्रोल अपने पास रखती हूं. मैं किसी की बात या उकसाने पर गुस्सा नहीं होती.

जया किशोरी कहती हैं कि मुझे गुस्सा आता है. तब सभी को कह देती हूं कि मुझे छेड़ो मत. मैं गुस्सा भी हो लेती हूं, रोती भी और फिर शांत भी खुद हो जाती हूं. 

गुस्से में कुछ भी उल्टा सीधा बोलने से बचती हूं, लेकिन जो भी बोलती हूं वह सच होता है. चाहे फिर कुछ भी हो. 

अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो अपने पर कंट्रोल रखें और कोशिश करें कि ऐसा कुछ भी न हो.