Oct 26, 2024, 01:51 AM IST

कितने का है जया किशोरी का पर्स, जिसकी हो रही जमकर चर्चा

Kuldeep Panwar

जया किशोरी मशहूर कथावाचक व मोटिवेशनल स्पीकर हैं, जो कम उम्र में ही बेहद मशहूर हो गई हैं. उनकी स्पीच लोग ध्यान से सुनते हैं.

जया किशोरी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इनमें से ज्यादातर में वे लोगों से सादगी भरी जिंदगी जीने को कहती रहती हैं.

अब जया किशोरी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में जया किशोरी कहीं सफर के लिए जा रही हैं.

जया किशोरी अपना सामान ट्रॉली बैग पर रखे हुए हैं. उनके सामान में एक हैंडबैग (पर्स) भी शामिल है, जिसे लेकर वे ट्रोल की जा रही हैं.

दरअसल जया किशोरी का हैंडबैग क्रिस्टियन डायर ब्रांड का है. यह बेहद महंगा ब्रांड है, जिसके चलते जया किशोरी ट्रोल हो रही हैं.

क्रिस्टियन डायर ब्रांड का जो हैंडबैग जया किशोरी इस्तेमाल कर रही हैं. उसकी भारत में कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रुपये है.

कीमत के हिसाब से देखा जाए तो जया किशोरी के एक हैंडबैग की कीमत में आप बढ़िया कंडीशन की सेकंड हैंड कार खरीद सकते हैं.

यदि और ज्यादा सोचा जाए तो जया किशोरी के हैंडबैग की कीमत में आप आसानी से नई बुलेट मोटरसाइकिल खरीदकर फर्राटा भर सकते हैं.

क्रिस्टियन डायर ब्रांड का यह हैंडबैग सेलीब्रेटिज में बेहद पॉपुलर है. यह हैंडबैग जया किशोरी का अपना ही है, क्योंकि इस पर उनका नाम लिखा है.

जया के वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- जया किशोरी लाखों की फीस लेकर कथा में कहती हैं, क्या लेकर आया है और क्या लेकर जाएगा.

दूसरे यूजर ने भी सोशल मीडिया पर जया किशोरी को ट्रोल किया है. उसने हैंडबैग वाले वीडियो की पोस्ट पर लिखा- है ना ये घोर कलयुग.

जया किशोरी ने भी ट्रोल होने के बाद पलटवार किया है. उन्होंने अपना एक पुराना इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है.

इस वीडियो इंटरव्यू में जया किशोरी ने कई बातें कही हैं. लेकिन खास है इसका कैप्शन, जिसमें जया ने लिखा- कुछ लोग कभी खुश नहीं होते.