May 22, 2024, 11:51 AM IST

इन 3 मौकों पर चुप रहना ही है अच्छा, Jaya Kishori ने बताया

Aman Maheshwari

मोटीवेशनल स्पीकर और कथावाचिका जया किशोरी अपने विचारों से लाखों लोगों को प्रभावित करती हैं. लाखों लोग उनकी बातों को मानते हैं.

वह कथा और प्रवचन के साथ ही लोगों को मोटीवेट भी करती हैं. जया किशोरी ने बताया है कि, कई बार चुप रहना चुप्पी साध लेना अच्छा होता है

इंसान को तीन मौकों पर चुप रहना चाहिए. जया किशोरी ने बताया कि, जब इंसान को गु्स्सा आए तो उसे शांत रहना चाहिए.

अगर आप गुस्से में कुछ बोल देंगे तो इससे परिस्थितोयों को संभालने की जगह आप बिगाड़ देंगे. क्रोध आने पर व्यक्ति को शांत रहना चाहिए.

अगर आपके कुछ बोलने से दोस्ती टूट सकती है तो ऐसे में चुप रहने में ही भलाई होती है. जिस बात को बोलने से दोस्ती टूट सकती है उसे न बोलें.

अगर किसी बारे में चर्चा चल रही है और आपको उस विषय में अधिक जानकारी नहीं है तो आपको चुप रहना चाहिए. ऐसे में चुप रहें और बाकि लोगों को सुनें

आप जया किशोरी की इन टिप्स को अपना सकते हैं. इससे आपकी गलत जगह पर बोलने की आदत बदल जाएगी.