Oct 8, 2023, 02:00 PM IST

देश का सबसे खतरनाक किला, जहां सूर्यास्त के बाद जाने से डरते हैं लोग

DNA WEB DESK

हमारे देश में वैसे तो कई ऐसी जगहें हैं, जो एडवेंचर से भरी हैं. इनमें से कुछ जगहें ऐसी हैं जहां जाना खतरे से खाली नहीं है. 

ऐसी ही एक जगह है कलावंती किला, जो महाराष्ट्र में स्थित है और इसे देश के सबसे खतरनाक किलों में गिना जाता है. 

बता दें कि यह किला 2300 फीट ऊंचा है. इस किले की चढ़ाई के लिए केवल पतली सीढ़ियां हैं और दोनों तरफ गहरी खाई है. इन सीढ़ियों पर ना तो रस्सियां है और ना ही कोई रेलिंग, जिसका सहारा लिया जा सके.  

इसके अलावा खड़ी चढ़ाई होने के कारण दिन में लोग चढ़ाई करते हैं और सू्र्यास्त होने तक वापस लौट आते हैं. इसके बाद यहां किसी को जाने की अनुमति नहीं होती है.  

इस किले का नाम मुरंजन किला था, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज के राज में इसका नाम बदलकर  कलावंती रखा गया.  शिवाजी महाराज ने रानी कलावंती के नाम पर ही इस किले का नाम रखा.  

बता दें कि कलावंती दुर्ग के किले से चंदेरी, माथेरान, करनाल और इर्शल किले भी नजर आते हैं. इतना ही नहीं मुंबई के कुछ इलाके भी इस किले के ऊपर से नजर आते हैं.   

इस ट्रेक को आप अकेले करने का विकल्प चुन सकते हैं या फिर ट्रैवल कंपनी के साथ जाने का विकल्प चुन सकते हैं जो आपके लिए इस ट्रैक को प्लान करेंगे.  

इस किले पर चढ़ाई के लिए अक्टूबर से मई का महिना उपयुक्त होता है. बारिश के दिनों में चढ़ाई करना खतरे से खाली नहीं होता है.