May 4, 2025, 12:55 PM IST

Kangana Ranaut जैसे कर्ली बाल पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Jyoti Verma

कंगना रनौत बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. 

कंगना अपने खूबसूरत कर्ली बालों के कारण बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत दिखती हैं.

वहीं, अगर आप भी कंगना की तरह खूबसूरत कर्ली बाल पाना चाहते हैं तो ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं.

कर्ली बाल काफी अलग होते हैं और वह ज्यादा रूखे होते हैं. इसलिए कर्ली बालों में ऑइलिंग बहुत जरूरी है. ऑइलिंग से बालों में मॉइस्चर मिलता है और इससे बाल मजबूत बनते हैं.

कर्ली बालों पर कभी भी कंघी न करें. अपने बालों को सिर्फ गीले बालों में ही कंघी करे. इससे कर्ल पैटर्न बना रहता है.

वहीं, कर्ली बालों को हेल्दी और शाइनी बनाए रखने के लिए बाल धुलने से आधे घंटे पहले हेयर मास्क भी अप्लाई करें. इससे बाल कम टूटते हैं और मॉइस्चराइज भी होते हैं.

कर्ली बालों के लिए हार्ष केमिकल वाले शैंपू का इस्तेमाल न करें. इसके लिए पैराबेन और सल्फेट फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें.

बालों को धोने के बाद कंडीशन जरूर करें, क्योंकि इससे बालों में मॉइस्चर बना रहता है और बाल कम टूटते है.

इसके बाद बालों में कर्ल क्रीम और हेयर जेल लगाए. इससे बालों का कर्ल पैटर्न बना रहता है.

साथ ही कर्ली बालों पर हीट प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बचें, क्योंकि इसके इस्तेमाल से बाल डैमेज होते हैं.

साथ ही बालों के लिए हेल्दी खाना खाए और बाहर के खाने से बचें. इसके अलावा हेल्दी बालों के लिए अंडा, हरी सब्जियां बहुत फायदेमंद होती है.