Aug 21, 2024, 02:12 PM IST

पहली बार Hair Colour करवाने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

Aditya Katariya

आजकल हर कोई अपने लुक में कुछ नयापन चाहता है और ऐसे में लोग अट्रैक्टिव दिखने के लिए अपने बालों को कलर करवा रहे हैं.

लेकिन, बालों को कलर करवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है ताकि बाल स्वस्थ रहें और कलर लंबे समय तक टिका रहे. आइए जानते हैं यहां 

किसी भी तरह के हेयर प्रोडक्ट से एलर्जी होने की संभावना होती है. इसलिए, कलर लगाने से पहले एक छोटे से हिस्से पर पैच टेस्ट जरूर करें.

एक अच्छे हेयर स्टाइलिस्ट से सलाह लेकर ही बालों का रंग चुनें. वे आपके बालों की बनावट और रंग के अनुसार सबसे अच्छा विकल्प सुझा सकते हैं.

अपने बालों को कलर करवाने से पहले उन्हें अच्छी तरह से धो लें और कंडीशनर लगा लें. इससे बालों को होने वाला नुकसान कम होगा.

अगर आप पहली बार अपने बालों को कलर रहे हैं, तो घर पर खुद से कलर की कोशिश न करें. इससे आपके बाल खराब हो सकते हैं.

अपने बालों के लिए केवल अच्छे ब्रांड के हेयर कलर का ही इस्तेमाल करें.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.