Jul 10, 2024, 08:53 AM IST

इस Hill Station को कहते हैं 'परियों का देश', दिल्ली से है सिर्फ इतनी दूर

Aman Maheshwari

उत्तराखंड में कई सारे खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां पर घूमने के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं.

यहां पर एक रहस्यमय टूरिस्ट्स प्लेस भी है जिसे परियों के देश के नाम से जाना जाता है.

चलिए आपको इस खूबसूरत और रहस्यमयी जगह के बारे में बताते हैं. जिसे परियों का देश कहा जाता है.

परियों का देश कहे जाने वाले इस हिल स्टेशन का नाम खैट पर्वत है. यह उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में स्थित थाच गांव का एक हिल स्टेशन है.

स्थानिय लोगों का कहना है कि यहां पर कई बार परियां नजर आती हैं. ऐसी मान्यता है कि यहीं परियां थात गांव की रक्षा करती हैं.

यह खैट पर्वत बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. आप अपने दोस्तों के साथ इस जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं.

उत्तराखंड स्थित 'परियों का देश' (खैट पर्वत) दिल्ली से 366 किलोमीटर दूर है. आप 8-9 घंटे में यहां पर पहुंच सकते हैं.