Nov 22, 2023, 05:20 PM IST

ताज होटल जितना महंगा है दिल्ली के इस मार्केट का किराया

Kuldeep Panwar

दिल्ली के बाजार यूं तो पूरी दुनिया में मशहूर हैं, पर उनमें सबसे ज्यादा पॉश दर्जा Khan Market को दिया जाता है. क्या आपको पता है कि यहां एक वर्गफुट स्पेस का सालाना किराया कितना है?

चलिए हम आपको खान मार्केट का किराया बताते हैं. रियल एस्टेट एडवाइजर कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, खान मार्केट में 217 डॉलर यानी 18 हजार रुपये प्रति वर्गफुट सालाना किराया है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि खान मार्केट के इस एक वर्गफुट के किराये में थोड़े और पैसे मिलाकर आप देश के सबसे आलीशान होटलों में से एक मुंबई के ताज होटल में पूरी रात के लिए कमरा किराये पर ले सकते हैं.

रिपोर्ट में खान मार्केट को दुनिया के सबसे महंगे 25 मार्केट्स की लिस्ट में 22वें स्थान पर रखा गया है. पिछले साल खान मार्केट इस लिस्ट में 21वें स्थान पर रहा था.

इस लिस्ट में न्यूयॉर्क के फिफ्थ एवेन्यू को दुनिया का सबसे महंगा मार्केट आंका गया है, जबकि मिलान का विया मोंटेनापोलियोन दूसरे और हांगकांग का सिम शा त्सुई मार्केट तीसरे स्थान पर है.

कुशमैन एंड वेकफील्ड ने लिस्ट में खान मार्केट के अलावा भारत से कनॉट प्लेस (दिल्ली), लिंकिंग रोड (मुंबई), गैलेरिया मार्केट (गुरुग्राम) और पार्क स्ट्रीट (कोलकाता) को भी लिस्ट में जगह दी है. 

इंडिया गेट के करीब दिल्ली के वीआईपी इलाके में बसा खान मार्केट भारत-पाक विभाजन की निशानी है. यहां पाकिस्तान से भारत आकर बसे लोगों के घर बनाए गए थे.

विभाजन के बाद पाकिस्तान से दिल्ली पहुंचे लोगों को रोजगार देने के लिए साल 1951 में यहां नीचे दुकानें बनाई गई थीं और उसके ऊपर लोगों के रहने के लिए घर बनाए गए थे.

मार्केट का नाम फ्रंटियर गांधी के नाम से मशहूर अब्दुल गफ्फार खान के बड़े भाई अब्दुल जब्बार खान के नाम पर रखा गया था, जो 1945 से 1947 तक NWFP के मुख्यमंत्री थे, जिसे अब खैबर पख्तूनख्वाह कहते हैं. 

अब्दुल जब्बार खान को यह सम्मान इसलिए दिया गया था, क्योंकि विभाजन के दंगों के समय उन्होंने बड़ी संख्या में भारतीयों को पाकिस्तान से सुरक्षित निकालकर भारत पहुंचाया था.

खान मार्केट की अधिकतर दुकानों पर आज भी केंद्र सरकार का नियंत्रण है. हालांकि कुछ दुकानें दिल्ली नगर निगम के कंट्रोल में आती हैं. इन सभी दुकानों को चलाने वाले सरकार को करीब 6 लाख रुपये सालाना किराया देते हैं.