May 12, 2023, 03:32 PM IST

छिपकली भगाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, घर के आस-पास भी नहीं भटकेगी छिपकली

Aman Maheshwari

अक्सर घरों की दीवार पर छिपकली नजर आती है. लोग छिपकली को घर से भगाने के लिए कई उपाय करते हैं. लेकिन छिपकली बार-बार घर में आ जाती है तो इन उपायों को अपना सकते हैं.

लाल और काली मिर्च को पानी में मिलाकर इस पानी को घर के कोनों में छिड़क दें ऐसा करने से छिपकली घर से भाग जाती है और वापस भी नहीं आती है.

अंडे के छिलके की गंध से भी छिपकली भाग जाती है. घर के किसी भी कोने में अंडे के छिलके रख दें इससे छिपकली भाग जाएगी.

तंबाकू और कॉफी पाउडर की छोटी-छोटी गोली बनाकर घर में रखने से भी छिपकली भाग जाती है. आपको इन गोलियों को उस जगह रखना है जहां पर छिपकली ज्यादा आती है.

लहसुन की कलियों के इस्तेमाल से भी छिपकली की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए लहसुन को खिड़कियों और दरवाजों के कोनों पर रख दें. 

नेप्थलीन बॉल्स और मोर पंख से भी छिपकली को भगा सकते हैं. नेप्थलीन बॉल्स जगह-जगह रख दें इससे छिपकली भाग जाएगी. वहीं मोर पंख दीवार पर सजाने से भी छिपकली नहीं आती है.