May 30, 2023, 07:08 PM IST

दिल्ली-NCR की ये 5 जगहें लगती हैं एकदम विदेश जैसी, नजारा देख आंखें खा जाएंगी धोखा 

DNA WEB DESK

वैसे तो दिल्ली में घूमने फिरने के लिए बहुत सी बेहतरीन जगहें हैं, जहां आप दिल खोलकर एन्जॉय कर सकते हैं. लेकिन आज हम आपको 5 ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जो बहुत ही अलग हैं.  

आपने दिल्ली में कई जगह देखी होंगी, लेकिन कभी विदेश जैसी दिखने वाली जगहों का रुख किया है? इन जगहों देखने के बाद आप यही कहेंगे कि ऐसा लगता है जैसे हम फॉरेन में आ गए. 

दक्षिण दिल्ली के साकेत के पास स्थित चंपा गली पेरिस शैली में डिजाइन की गई है और ये जगह रात के समय में बेहद खूबसूरत लगती है. यहां कंकड़ी पत्थर पर रखे टेबल चेयर खाने पीने के दौरान एक अलग ही लुक देते हैं. 

इस जगह का नाम ही ग्रैंड वेनिस मॉल है, तो आप सोच लीजिए कि इस मॉल को किस तरह से बनाया गया होगा. यहां का नजारा एकदम वेनिस जैसा लगता है. यहां की इमारतों की गैलरी से मॉल का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है. 

गुड़गांव में किंगडम ऑफ ड्रीम्स असल में ड्रीम डेस्टिनेशन है, इसका राजसी माहौल और नाटकीय कार्यक्रम लोगों को बेहद पसंद आता है. भारत का पहला लाइव मनोरंजन, थिएटर और वीकेंड डेस्टिनेशन के रूप में ये जगह 2010 से फेमस है. 

सिडनी के ओपेरा हाउस की तरह दिल्ली के कालकाजी में लोटस टेंपल मौजूद है, जो 27 संगमरमर की बनी पंखुड़ियों से बना हुआ है. कमल मंदिर के नाम से मशहूर ये जगह कई लोगों को आकर्षित करती है. 

दिल्ली की विदेशी जगहों की बात हो रही है और हम कनॉट प्लेस की बात न करें, ऐसा कैसे हो सकता है. यहां की इमारतें एकदम लंदन स्ट्रीट जैसी दिखती हैं. यहां की रात की नाइटलाइफ भी बहुत ही शानदार रहती है.