Jun 12, 2023, 11:38 PM IST

टैनिंग और पिंपल को गायब कर, चेहरे को निखार देती है ये सब्जी

Manish Kumar

गर्मियों में धूल मिट्टी और तेज धूप के कारण चेहरा मुर्झा जाता है.

चेहरे पर बहुत सारे पिंपल हो जाते हैं जिन्हें लेकर लोग परेशान हो जाते हैं.

अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आज हम आपको ऐसी सब्जी के बारे में बताएंगे जो आपके चेहरे से कालापन और पिंपल को चुटकियों में गायब कर देगी.

अगर आपके चेहरे पर पिंपल हो गए हैं, तो आप एक ककड़ी के पेस्ट को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगा सकते हैं. इससे पिंपल दूर हो जाएंगे.

नींबू के रस में थोड़ा सा ककड़ी का पेस्ट मिलाकर चेहर पर फेसपैक की तरह लगा लें इससे चेहरे से टैनिंग चली जाएगी

स्किन को निखारने के अलावा ककड़ी आंखों की थकान को भी कम करने में मदद करती है. बस आपको अपने चेहरे पर 10-20 मिनट के लिए ककड़ी के टुकड़ो का काटकर आंखों पर रख लें.

चेहरे से डेड स्किन सेल्स को निकालने के लिए आप आधे चम्मच नमक के साथ थोड़ा नींबू का रस और ककड़ी का पेस्ट बनाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें.

अगर आप अपनी स्किन पर ग्लासी शाइन चाहते हैं तो दही और ककड़ी के पेस्ट को मिलाकर हफ्ते में 1-2 बार चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर हल्के हाथों से धो लें.

अक्सर सूरज की UV Rays  से बचने के लिए लोग सन्सक्रीम का प्रयोग करते हैं. आप चाहे तो गाजर के रस के साथ ककड़ी के जूस को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगा लें.इससे सूर्य की हानिकारक किरणों से आपके चेहरे की स्किन बची रहेगी.