Jun 4, 2025, 11:42 AM IST

45 मिनट में सफेद बाल होंगे Permanent Black, ऐसे बनाएं हर्बल Hair Colour Dye

Ritu Singh

सफेद बाल पर मेहंदी ऑरेंज रंग ही देगी, लेकिन यहां आपको हिना के साथ 3 ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जो आपके बालों के काला (Naturally Black Colour) कर देंगे.

 ये रंग परमानेंट होने के साथ ही नेचुरल होगा और इसमें किसी भी तरह के पीपीपी या अमोनिया (Amonia Free) का यूज नहीं होगा.

ये नेचुरल हर्बल डाई को आप आईब्रोज, मूछों और दाढ़ी पर भी लगा सकते हैं. इसका कोई साइट इफेक्ट नहीं होगा क्योंकि ये प्राकृतिक तरीके से आप खुद घर में बना सकेंगे, कैसे चलिए जान लें. 

अपने बाल की लंबाई के मुताबिक आप हिना लें और उसे चाय और कॉफी के पानी में मिक्स कर रात भर के लिए भिगो दें.

अगले दिन सुबह एक लोहे की कढ़ाही गर्म करें और इसमें पांच से छह लॉन्ग और हल्दी को काला होने तक भून लें. ठंडा होने पर लॉन्ग को पाउडर बनाकर हल्दी के साथ हिना में मिक्स कर दें. 

इसके बाद हल्के गुनगुने पानी में हिना का आधा इंडिगो पाउडर लें और इसमें एक चुटकी नमक डालकर पेस्ट बना लें.

अब इस पेस्ट को दो तरीके से बालों पर अप्लाई कर सकते हैं. पहले बालों पर केवल मेहंदी लगाएं और 45 मिनट मेहंदी रखकर बाल धो लें और अगले दिन इंडिगो पेस्ट बालों पर लगाएं. या हिना इंडिगो को बराबर मात्रा में मिलाकर एक साथ 45 मिनट तक लगा लें.