Apr 5, 2024, 11:11 AM IST

मोदी, योगी से लेकर राहुल गांधी तक कितने पढ़े लिखे हैं देश के ये बड़े-बड़े नेता, जानें

Aman Maheshwari

2024 के लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इन दिनों देश में चुनावी माहौल चरम पर है. सभी नेता चुनाव लड़ने की तैयारियों में लगे हुए हैं.

ऐसे में नेताओं को लेकर लोग काफी कुछ जानने को इच्छुक रहते हैं. क्या आप पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में जानते हैं. आइये आपको बताते हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 12वीं तक हिसार कॉलेज से पढ़ाई की. 12वीं के बाद आईआईटी खड़गपुर से मकैनिकल इंजिनियरिंग की है.

दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से राहुल गांधी ने पढ़ाई की है साथ ही ग्रेजुएशन सेंट स्टीफंस कॉलेज में एडमिशन लिया. इन्होंने फ्लॉरेडा के ट्रिनिटी कॉलेज से एमफिल किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं तक की पढ़ाई वादनगर से की है जिसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन किया. मोदी ने पॉलिटिकल साइंस से डिग्री भी हासिल की है.

योगी की प्राथमिक शिक्षा ठंगर से हुई. बाद में गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गणित में बीएससी की. कॉलेज में उनका असली नाम अजय सिंह विष्ट था. यहीं उनका असली नाम है.

कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कैंब्रिज के बेल एजुकेशनल ट्रस्ट से इंग्लिश लैंग्वेज में पढ़ाई की है.

अखिलेश यादव यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने मैसूर यूनिवर्सिटी से बी.ई.सिविल एनवायरमेंट की ड्रिगी की है. ऑस्टेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद के सीयू शाह साइंस कॉलेज से बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है.

भाजपा की दिग्गज नेता स्मृति ईरानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में ओपन लर्निंग से बीए किया है. उनकी शुरुआती शिक्षा होली चाइल्ड औक्सिलियम स्कूल से हुई है.

बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज से बीए और गाजियाबाद से बी.एड की है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की है.