Apr 9, 2024, 04:21 PM IST

ऐसे 5 मिनट में बनाएं परफेक्ट चाय, पीते ही मूड होगा फ्रेश

Smita Mugdha

ज्यादातर घरों में चाय ऐसी चीज है जो नियम से 2-3 बार तो बनती ही है. 

इसके बावजूद अक्सर लोग अच्छी चाय नहीं मिलने की शिकायत करते हैं. 

आइए आज हम आपको बताते हैं कि परफेक्ट चाय बनाने के लिए क्या करना होगा और कौन सी चीजें चाहिए. 

इस रेसिपी को फॉलो करके सिर्फ 5 मिनट में आपके कप में लजीज चाय पेश होगी. 

सबसे पहले पानी में चायपत्ती और कुछ दाने लौंग के डाल लें और जब पानी पूरा खौल जाए, तो इसमें दूध डालें. 

इसके बाद घिसकर अदरक और कुछ दाने इलायची के डालें और अपनी स्वाद के मुताबिक चीनी डाल दें. 

कुछ देर चाय को पकने के लिए गैस पर छोड़ दें और फिर गैस बंद कर चाय कप में निकाल लें. 

अगर आप बिना दूध की चाय पीते हैं, तो इस प्रक्रिया में दूध को हटा सकते हैं और ब्लैक टी भी ऐसे ही बना सकते हैं.

गर्मा-गर्म चाय प्याली में निकालें और सबको सर्व करें, इस चाय को पीते ही मूड फ्रेश हो जाएगा.