Mar 14, 2024, 08:29 AM IST

छोटी आंखें भी दिखेंगी गोल और खूबसूरत, बस अपनाएं ये मेकअप टिप्स

Anamika Mishra

कई महिलाओं की आंखें बहुत छोटी होती हैं, ऐसे में कई महिलाएं चाहती हैं कि उनकी आंखें बड़ी दिखें.

अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी छोटी आंखें बड़ी दिखाई दें तो आप ये टिप्स अपना सकती हैं.

आंखों का साइज बड़ा दिखाने के लिए आपको मेकअप का ध्यान रखना चाहिए.

आंखों के नीचे अंडर आई कंसीलर लगाएं ताकि काले घेरे न दिखाई दें.

आंखों के ऊपर मेकअप करने से पहले अच्छे से बेस तैयार करें.

पलकों को अच्छे से हाइलाइट करें, इसके बाद मस्कारा लगाकर पलकों को कर्ल करें.

मस्करे को अच्छे से मिक्स करें, एक जगह मस्करा इकट्ठा होने से आई मेकअप खराब हो सकता है.

अगर आप चाहती हैं कि आपकी छोटी आंखें बड़ी दिखें तो इसके लिए मोटा काजल अप्लाई करें.

आईलाइनर लगाते वक्त विंग ऊपर की तरफ रखें, जिससे आपकी आंखें बड़ी दिखाई देंगी.