Aug 30, 2024, 11:25 AM IST

घने और लंबे बालों के लिए नारियल तेल में मिलाएं ये चीज

Aditya Katariya

आजकल बाल झड़ना एक बहुत ही आम समस्या हो गई है. चाहे पुरुष हो या महिला, हर कोई इससे परेशान है.

लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, कुछ घरेलू उपायों से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. 

बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए नारियल तेल और करी पत्ते का मिश्रण एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. 

नारियल तेल बालों को मॉइस्चराइज करता है और उन्हें मुलायम बनाता है. यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बालों का झड़ना रोकता है.

करी पत्ता में बीटा-कैरोटीन, प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व होते हैं जो बालों को पोषण देते हैं. यह बालों के ग्रोथ को बढ़ावा देता है और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है.  

नारियल के तेल में करी पत्ता मिलाकर लगाने से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं और बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है.

इससे डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है और बालो मजबूत बनते हैं. साथ ही बालों का झड़ना भी रुकता है.

कुछ करी पत्तों को नारियल तेल में डालकर धीमी आंच पर पकाएं. जब करी पत्ते काले हो जाएं तो तेल को ठंडा होने दें. 

ठंडे तेल को अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह से मसाज करें. तेल को कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दें.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.