Jun 12, 2024, 04:44 PM IST

Gaur Gopal Das की सलाह अपनी बुरी यादों को ऐसे भुलाएं

Abhay Sharma

हर व्यक्ति के जीवन में अच्छी और बुरी दोनों ही तरह की चीजें होती हैं. लेकिन, अक्सर लोग बुरी यादों को भूल नहीं पाते हैं.  

ऐसे में मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास ने बताया कि कोई भी व्यक्ति कैसे बुरी यादों से डील कर सकता है. उन्होंने इसके लिए टाॅफी और दवाई का उदाहरण दिया..

 गौर गोपाल दास ने कहा जब कोई व्यक्ति टाॅफी खाता है तो देर तक उसे अपने मुंह में रखता है. क्योंकि हर किसी को उसका स्वाद अच्छा लगता है. 

वहीं, दवाई का स्वाद कड़वा होता है इसलिए लोग इसके पानी के साथ जल्दी से गटक जाते हैं. लेकिन, इसके उलट लोग लाइफ में जब कुछ अच्छा होता है...

तो लोग उसे जल्दी भूल जाते हैं और बुरे वक्त के बारे में सोचते रहते हैं. बुरी यादों से लोग जल्दी उबर नहीं पाते. लेकिन गोपाल दास ने कहा... 

जिस तरह हम कड़ी दवाओं को जल्दी से निगल लेते हैं, उसी तरह हमें बुरी यादों को भूल जाना चाहिए और अच्छी चीजों के बारे में सोचना चाहिए. 

हमें हमेशा पाॅजिटिव बातों पर ध्यान देना चाहिए और बुरी चीजों को भूल जाना चाहिए. इसस आप जीवन में आगे बढ़ेंगे.