Aug 14, 2024, 02:57 PM IST

बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए गांठ बांध लें Jaya Kishori की ये बातें

Aditya Katariya

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे बेहतर इंसान बनें और हर कोई उनके बच्चों की तारीफ करे.

कहते हैं कि बच्चों की परवरिश का उनके व्यक्तित्व पर गहरा असर पड़ता है.

माता-पिता को अपने बच्चों को दुनिया के बारे में सिखाना चाहिए ताकि उनका व्यक्तित्व अच्छा बने.

कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि अपने बच्चों को संस्कारी और काबिल बनाने के लिए माता-पिता को उनके सामने कुछ बातें नहीं कहनी चाहिए.

जया किशोरी के अनुसार आइए जानते हैं माता-पिता को कौन सी बातें भूलकर भी नहीं कहनी चाहिए.

जया किशोरी का कहना है कि कई माता-पिता अपने बच्चों के सामने गाली-गलौज करते नजर आते हैं, जो गलत है. बच्चों को इस बुरी आदत से दूर रखना चाहिए.

जया किशोरी के अनुसार माता-पिता को बच्चों के सामने आपस में नहीं लड़ना चाहिए और न ही किसी के बारे में बुरा-भला कहना चाहिए.

जया किशोरी कहती हैं कि बच्चों के सामने कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए. अगर आप झूठ बोलेंगे तो बच्चे भी झूठ बोलना सीखेंगे.

जया किशोरी का मानना ​​है कि बच्चों को बचपन से ही अच्छी शिक्षा और संस्कार दिए जाने चाहिए ताकि वे समाज के अच्छे नागरिक बन सकें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.