Jun 22, 2024, 09:56 PM IST

मुगल सल्तनत का वो बादशाह जो पीता था गंगाजल

Aditya Katariya

गंगा नदी भारत की सबसे पवित्र नदियों में से एक है. माना जाता है कि इसमें नहाने भर से इंसान के सारे पाप धुल जाते हैं.

गंगा नदी का पानी पीने से इंसान की कई बीमारियां खत्म हो जाती हैं. 

आज हम आपको ऐसे मुगल बादशाह के बारे के बताएंगे जो हर समय गंगाजल पीता था.

वो मुगल बादशाह कोई और नहीं, बल्कि अकबर था. वह गंगा नदी के जल को बेहद पवित्र मानता था. 

अकबर ने जब लाहौर को अपनी राजधानी बनाया था, तो उसके लिए हरिद्वार से गंगाजल लाहौर लाया जाता था .

अकबर जब आगरा और फतेहपुर सीकरी में रहता था तो उसके गंगाजल सोरों से लाया जाता था.

अकबर के खाना पकाने और नहाने के लिए यमुना और चेनाब नदी के पानी का इस्तेमाल किया जाता था.

इतिहासकोरों के मुताबिक, गंगा की शुद्धता और उससे मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ की वजह अकबर हर रोज गंगाजल पीता था. 

गंगाजल कुछ खास तत्व पाएं जाते हैं, जो दुनिया की किसी और नदी में नहीं मिलते और ये बात अकबर जानता था.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.