Aug 20, 2024, 08:11 AM IST

मुगल हरम में रानियां इन 2 मर्दों को बताती थी अपने दिल की बात 

Nitin Sharma

मुगल काल में शासक अपने हरम जरूर बनाते थे. यह उनकी अय्याशी का अड्डा था. 

हरम में बादशाह की रानियों से लेकर उनकी दासियां और सेविकाएं समेत करीब 5000 महिलाएं रहती थीं. 

हरम में कोई ऐसे ही नहीं जा सकता था. यहां सिर्फ दो मर्दों को एंट्री मिलती थी.

इन 2 मर्दों से ही हरम में मौजूद महिलाएं अपने दिल की बात कह पाती थी. 

इन दोनों मर्दों में एक मुगल शासक यानी राजा थे, जो अपनी मनपसंद अलग अलग रानी के साथ वक्त बिताते थे. 

वहीं दूसरा पुरुष वैद था, जो हरम में मौजूद महिलाओं की तबियत खराब होने पर उनके उपचार के लिए पहुंचता था. 

हरम में वैद से रानियां, दासियां उपचार के बहाने अपने  दिल की बात करती थीं. वह उनके साथ व​क्त बिताती थीं. हालांकि यह सब गुपचुप तरीके से होता था.