Aug 18, 2024, 07:40 AM IST

मुगल हरम में मर्दों के घुसते ही कांपने लगती थी महिलाएं

Nitin Sharma

मुगलकाल के दौरान सभी बादशाह अपने यहां हरम जरूर बनवाते थे.

हरम मुगल बादशाहों के अय्याशी का अड्डा कहा जाता था. 

मुगलों के हरम में रानियों से लेकर दासियां और सेविकाओं समेत कम से कम 5000 महिलाएं रहती थीं. 

रात के समय बादशाह के पहुंचते ही हरम गुलजार हो जाते थे. महिलाएं बादशाह की सेवा में लग जाती थी.

वहीं बादशाह के पहुंचते ही महिलाएं थर थर कांपने लगती थीं. 

क्योंकि उन्हें डर रहता था कि कहीं बादशाह की खातिरदारी में कोई कमी रह गई तो उन्हें दंडित किया जाएगा. 

मुगलकाल में छोटे से अपराध की सजा बहुत ही भयानक होती थी. यहां छोटे से अपराध पर भी तहखाने में फांसी दे देते थे.