Aug 17, 2024, 03:49 PM IST

बेहद अय्याश थीं मुगल रानियां, महीनों में तैयार होती थी यह एक चीज़

Smita Mugdha

मुगल बादशाहों की अय्याशी के बारे में काफी कुछ लिखा गया है और कुछ बादशाह के तो बेहद शाही शौक थे. 

मुगल रानियां और शहजादियां भी अय्याशी में किसी लिहाज से कम नहीं थीं और जमकर पैसे लुटाती थीं. 

रानियों और शहजादियों को बादशाह अपनी पसंद के मुताबिक तोहफे देते थे और उन्हें वेतन भी मिलता था. 

वेतन और राजा से मिले तोहफे का इस्तेमाल रानियां और शहजादियां अपनी पसंद के मुताबिक करती थीं. 

मुगल रानियों और शहजादियों के कपड़े काफी महंगे होते थे और उनमें सोना-चांदी से लेकर दूसरे महंगे रत्न होते थे. 

ईद, शादी-विवाह और दूसरे मौकों पर पहनने के लिए इनके कपड़े खास कारीगर तैयार करते थे. 

कई बार इन कपड़ों पर बारीक नक्काशी और सोने-चांदी के तार और वर्क को तैयार करनें में महीनों लग जाते थे.  

मुगल काल की प्रचलित नक्काशी और कई कढ़ाई आज देश-विदेश के नामचीन डिजाइनर अपनी डिजाइन में इस्तेमाल करते हैं.

आज भी मुगल काल के जेवर और कपड़ों का डिजाइन रूप-रंग बदलकर लौटता रहता है.