Aug 14, 2024, 12:48 PM IST

ज्योतिष के कहने पर पर्दे में रहता था ये मुगल शासक

Nitin Sharma

मुगल काल में हरम वो जगह थी, जहां शासकों की रानियों से लेकर दासियां समेत 5 हजार से ज्यादा महिलाएं रहती थीं.

इन महिलाओं को हमेशा पर्दे में रहना होता था, सिर्फ राजा के सामने ही यह पर्दा खोल सकती थीं. 

जब बात पर्दे की आती है तो मुगलकाल के उस राजा का नाम सबसे पहले आता है, जो हमेशा पर्दे में रहता था. इसके पीछे की वजह ज्योतिष था.

यह मुगल राजा ज्योतिष पर अंधा​ विश्वास करता था. मुगलकाल में ज्योतिष को नजूमी कहा जाता था. 

नजूमी यानी ज्योतिष पर आंख बंद करके विश्वास करने वाला यह मुगल बादशाह हुमायूं था. 

हुमायूं के शासनकाल में उनके एक साथ एक ज्योतिष रहता था, जिसके बताये अनुसार ही दिन के हिसाब से हुमांयू अलग अलग रंग के कपड़े पहनता था. 

हुमायूं ग्रहों के हिसाब से अलग अलग रत्नों की अंगूठी पहनता था. 

हुमायूं के दरबार में महिलाओं को एंट्री करते समय दाहिना पैर पहले रखने का नियम था. 

ज्योतिष की सलाह पर ही हुमायूं ने सत्ता संभालने के साथ पर्दे में रहना शुरू किया था.