Jan 30, 2024, 08:16 AM IST

 मुस्लिम राम भक्त कौन है ये लड़की, फतवे को किया दरकिनार 

Ritu Singh

ऐसी लागी लगन की शबनम हरी गुण गानी लगी, जी हां रामलला की दीवानी ये मुस्लिम लड़की दिलेर भी खूब है.

दिलेर इसलिए कि मुंबई से अयोध्या 1425 किमी रामलला के दर्शन करने पैदल आई और मौलवियों के फतवे को दरकिनार कर उनको जवाब भी दिया है.

मुंबई के नालासोपारा की रहने वाली 21 साल की शबनम शेख को अपने मुस्लिम होने पर गर्व है और कहती हैं- कि राम सबके हैं, इसके लिए हिंदू होना जरूरी नहीं.

भगवा झंडे को हाथ में लेकर निकली शबनम को कई बार रास्ते में मिलने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग उन्हें सलाम करने करने के साथ-साथ जय श्री राम भी तो कुछ ने विरोध भी किया.

सिर पर हिजाब, हाथ में भगवा झंडा लिए शबनम राम भजन भी गाती है. शबनम बताती हैं  उनका परिवार भी रामभक्त है.

शबनम शेख के कि ये हिमाकत मौलवियों को रास नहीं आई और उन्होंने उसके खिलाफ फतवा जारी कर दिया है, जिसको लेकर शबनम का कहना है कि वह भारत की बेटी है. 

यह देश संविधान से चलता है न की सरिया कानून से मौलाना और मौलवी मुझे डराना चाहते है, लेकिन वह श्रीराम की भक्त हैंं और अंतिम क्षण तक रहूंगी. उनके माता-पिता मेरे पहनावे पर कोई कमेंट नहीं करते तो यह मौलवी और मौलाना कौन होते हैं.

बता दे कि यात्रा के दौरान शबनम को  पुलिस प्रोटेक्शन भी मिला था.