Mar 22, 2025, 09:18 AM IST

नीता अंबानी की एक साड़ी में खरीद लेंगे SUV, श्लोका और राधिका भी नहीं है सास से कम

Smita Mugdha

देश के सबसे अमीर घराने की फर्स्ट लेडी नीता अंबानी की साड़ियां हो या जेवर सब नायाब और कीमती होते हैं. 

नीता अंबानी अक्सर ही साड़ी में नजर आती हैं और उनकी आम दिनों में पहनी जाने वाली साड़ियां भी लाखों की होती हैं. 

नीता अंबानी की पसंदीदा साड़ियों की बात करें, तो उन्हें जरीवर्क वाली कांजीवरम और बनारसी साड़ियां काफी पसंद हैं. 

नीता अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी की शादी के आखिरी फंक्शन में सोने के वर्क वाली 20 लाख की बनारसी साड़ी पहनी थी

नीता अंबानी के पास 10 से 20 लाख की कीमत की कई साड़ियां हैं. इस एक साड़ी की कीमत में आप अपनी सपनों की SUV खरीद सकते हैं. 

नीता अंबानी की बहुओं के पास भी साड़ियों का रॉयल कलेक्शन है जिनकी कीमत लाखों में बताई जाती है. 

बड़ी बहू श्लोका के पास तरुण तहलियानी, अबू जानी-संदीप खोसला, सब्यसाची और मनीष मल्होत्रा की साड़ियों का महंगा कलेक्शन है.

छोटी बहू राधिका भी पीछे नहीं हैं और लाखों की कीमत वाली साड़ियां, लहंगा साड़ी में उनका लुक मीडिया में सुर्खियां बटोरता है. 

अंबानी परिवार की बहू-बेटियों को साड़ी पहनना खूब पसंद है और इनके पास लाखों की कीमती साड़ियां हैं.