Aug 18, 2024, 06:35 AM IST

शरीर में इन 2 जगहों पर दर्द होना कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का है संकेत

Ritu Singh

कोलेस्ट्रॉल मोम जैसा चिपचिपा पदार्थ है जो नसों और धमनियों की दीवारों पर चिपक जाता है, जिससे नसें अंदर से संकरी हो जाती हैं.

गंदा कोलेस्ट्रॉल शरीर में रक्त संचार प्रक्रिया को प्रभावित करता हैं और शरीर में ब्लड सर्कुलेशन धीमा कर देते हैं.

शरीर में गंदे कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ता है तो शरीर में कई अन्य समस्याएं होती हैं, लेकिन दो ऐसे संकेंतों को जान लें जो अमूमन लोग नहीं जानते...

दो संकेत सामान्य हैं लेकिन ये नसों में ब्लॉकेज बढ़ने का इशारा करते हैं और बताते हैं खून का दौरा धीमा हो गया है.

पीठ के निचले हिस्से में दर्द या पीठ दर्द आमतौर पर थकान या हड्डियों की कमजोरी से जुड़ा होता है.

लोगों को लगता है कि लंबे समय तक बैठे रहना, या व्यायाम न करने से उनकी पीठ दर्द हो रहा है.

लेकिन शायद ही आपको पता होगा कि खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर भी पीठ दर्द बढ़ सकता है.  

पीठ और कमर में तेज दर्द भी हाई कोलेस्ट्रॉल का गंभीर लक्षण है. यह समस्या बार-बार महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

दूसरा बड़ा लक्षण मुंह में नजर आता है. अगर कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है तो दांत और जबड़े में दर्द का भी अनुभव हो सकता है.

ये लक्षण दिल के दौरे या स्ट्रोक का भी संकेत देता है.

तो अगर इन दो जगहों पर बार-बार दर्द हो रहा तो इसे बिलकुल भी इग्नोर न करें और डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)