Aug 17, 2024, 05:56 PM IST

दिमाग से तेज होते हैं इस ब्लड ग्रुप वाले लोग

Abhay Sharma

शरीर में A, B, AB और O, ये 4 प्रकार के ब्लड ग्रुप होते हैं, जिन्हें पॉजिटिव और निगेटिव में बांटा गया है. ब्लड ग्रुप शरीर के बारे में बहुत कुछ बताते है. 

ब्लड ग्रुप से जुड़ी कई खास बातें आप जानते होंगे. लेकिन, क्या आपको ये पता है कि किस ब्लड ग्रुप वाले लोगों का दिमाग तेज होता है? 

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च के मुताबिक, अन्य ब्लड ग्रुप्स के मुकाबले B+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों का दिमाग शार्प होता है. 

इस रिसर्च के मुताबिक, B+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों की सोचने और समझने की क्षमता ज्यादा होती है, इनका दिमाग काफी तेज होता है. 

B+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों के दिमाग में पेरिटोनियल और टेम्पोरल लोब के सेरिब्रम ज्यादा एक्टिव होते हैं, जिससे इनका याददाश्त और दिमाग तेज होता है.

B+ के अलावा एक और ब्लड ग्रुप है, जिनका दिमाग तेज होता है और वो हैं O+ ब्लड ग्रुप वाले लोग. इनका भी दिमाग अन्य की तुलना में तेज होता है. 

O+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों का ब्लड सर्कुलेशन दूसरे ग्रुप्स के मुकाबले अच्छा रहता है, जिससे दिमाग तक  ऑक्सीज़न का फ्लो बेहतर होता है. 

इनके दिमाग में भी सेरिब्रम ज्यादा एक्टिव होते हैं, जिससे इनकी याददाश्त अच्छी बनी रहती है.