Feb 21, 2024, 02:22 PM IST

Lip Shades for Dusky Skin: डस्की स्किन वाली लड़कियों के लिए ये लिपस्टिक शेड्स हैं बेस्ट

Anamika Mishra

रंग सभी अच्छे होते हैं किसी को हल्के रंग पसंद होते हैं तो किसी को डार्क.

पर स्किन टोन और आउटफिट के हिसाब से लिपस्टिक शेड चुना बहुत जरूरी होता है.

आइए जानते हैं डस्की स्किन टोन वाली लड़कियों को किस शेड की लिपस्टिक लगानी चाहिए.

पिंक कलर के सारे शेड्स सांवली लड़कियों पर खूब जंचते हैं. ऐसे में आप किसी भी फंक्शन में पिंक शेड ट्राई कर सकती हैं.

पीच कलर लिपस्टिक शेड्स सभी पर बहुत अच्छा लगता है. इसे आप पार्टी, कैजुअल या ऑफिस जानें में इस्तेमाल कर सकती हैं.

न्यूड कलर लिपस्टिक ऑल टाइम हिट कलर है. इसे शेड का इस्तेमाल करके आप खुद को नेचुरल लुक दे सकती हैं. 

मजेंटा शेड बहुत ही प्यारा कलर होता है. ये कलर गोरी और सांवली दोनों तरह की स्किन पर अच्छा लगता है.

रेड कलर लगभग सभी लड़कियों का फेवरेट कलर है. खासकर गेहूंआ और सांवली लड़कियों पर ये कलर खूब खिलता है.

चॉकलेट ब्राउन सांवले रंग पर बहुत ही सुंदर लगता है. ये इक परफेक्ट कलर है जिसे आप ओकेजनली ट्राई कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.

कॉपर ब्राऊन कलर सभी टाइप के स्किन पर खिलता है. इसे आप कभी भी ट्राई कर सकती हैं.