Jul 6, 2025, 07:52 PM IST

शरीर ही नहीं दिमाग पर भी असर डालते हैं पीरियड्स

Anamika Mishra

एक रिसर्च में दावा किया गया है कि पूरे मासिक धर्म के दौरान महिलाओं के दिमाग पर भी काफी असर पड़ता है. 

रिसर्च में बताया गया कि जैसे-जैसे शरीर में हॉर्मोन्स बदलते हैं वैसे वैसे दिमाग की सफेद परत और बाहरी भाग में बदलाव नजर आते हैं. 

ओव्यूलेशन से पहले जब एस्ट्रोजेन और ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन बढ़ते हैं, तब दिमाग में बदलाव नजर आता है, जो सोचने और नई प्रोसेस करने की क्षमता को बढ़ावा देता है. 

इसी समय फॉलिकल स्टिमुलेटिंग हार्मोन भी शरीर में बढ़ता है जिससे दिमाग की ग्रे मैटर मोटी हो जाती है.

ओव्यूलेशन के बाद प्रोजेस्टेरोन हार्मोन बढ़ता है तब दिमाग का टिशु बढ़ता है और उसमें मौजूद तरल घट जाता है. 

रिसर्च के अनुसार महिलाओं का दिमाग हर महीने उसे नए तरीके से ढालता है और ये सभी बदलाव हॉर्मोन के कारण होते हैं.

इसी वजह से कुछ महिलाए पीरियड्स के दौरान चिड़चिड़ी हो जाती हैं, गुस्सा करती हैं, उन्हें थकान महसूस होती है या बहुत भावुक हो जाती हैं.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए की सलाह अवश्य लें.