Jul 21, 2024, 06:15 AM IST

फेस के दाने बता देंगे बॉडी का कौन सा अंग है अनहेल्दी

Ritu Singh

आपके चेहरे पर होने वाले मुंहासे या दाने केवल स्किन की खराबी या ऑयली स्किन होना ही नहीं होता है.

कई बार एक्ने और ये दाने शरीर के कुछ अंगों के अस्वस्थ होने का भी संकेत देते हैं. 

मुंहासे तब होते हैं जब बालों के रोम तेल (सीबम) और मृत त्वचा कोशिकाओं से भर जाते हैं. इससे पिंपल, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स होते हैं. 

धब्बों के मुख्य कारणों में अत्यधिक तेल उत्पादन, बंद रोमछिद्र, बैक्टीरिया का जमाव और हार्मोन एंड्रोजन की अधिकता शामिल हो सकती है.

कई बार ये स्ट्रेस के कारण भी होते हैं और मुख्यत: गाल पर होते हैं. लेकिन कुछ दाने माथे, नाक, चिन या कान के पास होते हैं.

तो चलिए जानें चेहरे पर होने वाल दानें क्या संकेत देते हैं.

अगर चिकबोन पर दाने आ रहे तो समझ लें ये पेट साफ न होने के कारण हो रहे हैं.

अगर लंग्स में दिक्कत है या इंफेक्शन है या बहुत ज्यादा स्मोकिंग कर रहे तो आपके चिन से लेकर कान तक वाले हिस्से में दाने होंगें. 

अगर चिन पर दाने हो रहे तो आपके यूट्रेस में परेशानी है. हार्मोनल और फर्टिलिटी बैलेंस गड़बड़ होने पर आदमी के चिन पर भी दाने आते हैं.

अगर आपका हार्ट वीक या अनहेल्दी है तो नाक के टिप या अपर लिप पर दाने होंगे.

माथे पर दाने आ रहे तो ये डैंड्रफ के कारण आ सकते हैं. ये दाने कई बार बढ़कर कान और गाल के पास हो सकते हैं, जहां-जहां बाल टच होगा वहां-वहां दाने आएंगे.