Dec 15, 2023, 11:58 AM IST

पावरफुल बना देगी हाथ की ये मुद्रा, मोदी-एलन मस्क से सीखिए

Ritu Singh

क्या आपने कभी गौर किया है कि किसी इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी से लेकर एलन मस्क, रोनाल्डो या एंड्रयू टेट के हाथ की मुद्रा कैसी होती है और क्यों.

आज आपको 5 ऐसी हस्त मुद्रा के बारे में बताएंगे जो आपकी पर्सनालिटी को न केवल उभारेंगे बल्कि आपके अंदर वो खूबियां भरेंगे जो एक सफल और पावरफुल लोगों में होती हैं, ये आपको रिच बनाने में भी मददगरा होंगी.

उत्तरबोधि मुद्रा (Awakening Mudra) एक ऐसी मुद्रा है जो आपके अंदर चेतना पैदा करती है. इस मुद्रा में अगर आप रहेंगे तो आपका दिमाग आपके चारों तरफ चल रही चीजों को देखते हुए सतर्क रहेगा.

योनि मुद्रा (Enlightenment Mudra) एक ऐसी मुद्रा है जो आपके नर्वस सिस्टम पर असर डालती है. अगर आप इस मुद्रा का अभ्यास करते हैं तो आपके सेंस बेहतर तरीके से डिवेलप होंगे. यह मुद्रा आपके बोलने और सोचने की क्षमता का भी विकास करती है.

कालेश्वर मुद्रा (Illumination Mudra) आपके अंदर मौजूद उतावलेपन को कम करता है और आपको सचेतन अवस्था में रहता है, ताकि आप कुछ भी बोलने से पहले सोच समझ लें. इसके साथ ही कालेश्वर मुद्रा आपकी मेमोरी पावर को भी बढ़ाती है.

विश्वास मुद्रा (Unbreakable Trust Mudra) ये मुद्रा आपके अंदर अटूट विश्वास पैदा करती है कि आप जो चाहेंगे वो कर सकते हैं. अगर आप रोजाना इस मुद्रा को करते हैं तो यह आप में स्ट्रेंथ और पावर दोनों भर देती है.

कली मुद्रा (Kali Mudra) ये मुद्रा अगर आप हर रोज़ करते हैं तो यह आपके अंदर से घबराहट को पूरी तरह से निकाल देता है. इसके साथ ही यह आपको दिल संबंधी कई बीमारियों से दूर रखता है. आप हर रोज अपना काम करते हुए इस मुद्रा की प्रैक्टिस कर सकते हैं.