Mar 23, 2024, 03:36 PM IST

Holi 2024: गर्भवती महिलाएं होली खेलते समय इन बातों का रखें ध्यान

Aman Maheshwari

देशभर में 25 मार्च को होली खेली जाएगी. होली खेलने के दौरान कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.

गर्भवती महिलाओं को होली खेलने के दौरान अपने और अपने होने वाले बच्चे की सेहत का ख्याल रखने के लिए इन टिप्स को अपनाना चाहिए.

गर्मवती महिलाओं को हर्बल रंगों से होली खेलनी चाहिए. केमिकल वाले रंगों से होली खेलने से सेहत को नुकसान हो सकता है.

होली पर पानी में भीगने से फिसलने और गिरने का डर रहता है. भीगने से बीमार भी पड़ सकते हैं. ऐसे में पानी से होली न खेलें. सिर्फ रंग से ही खेलें.

होली खेलते समय फुल स्लीव्स के कपड़े पहनने चाहिए. ऐसा करने से रंगों से ज्यादा से ज्यादा बची रहेंगी. ऐसे कपड़े पहने जिसमें कम्फर्टेबल महसूस हो.

होली के दिन भाग-दौड़ लगी रहती है. जबकि गर्भवती महिलाओं को होली के दिन भाग-दौड़ से बचना चाहिए. आराम से होली खेलें.

होली के दिन ऑयली खाना खाने से भी बचना चाहिए. महिलाओं को अपने खानपान का भी ध्यान रखना चाहिए. ड्रिंक में भी अल्कोहल से परहेज करना चाहिए.