Jul 9, 2025, 11:52 AM IST
झूठा आरोप लगने पर क्या करें? प्रेमानंद महाराज ने बताया
Aman Maheshwari
वृंदावन वाले प्रेमानंज महाराज बहुत ही प्रसिद्ध है. लोग दूर-दूर से उनके दर्शन के लिए आते हैं.
लोग उनके प्रवचन में शामिल होते हैं और प्रेमानंद महाराज से सवाल पूछते हैं. एक शख्स ने महाराज जी से पूछा अगर कोई झूठा आरोप लगाए तो क्या करें?
अगर आपको कोई कुछ बोल रहा है तो आपको उससे दुखी नहीं होना है. अगर आप अच्छे मार्ग पर चलेंगे तो कोई सपोर्ट नहीं करेगा.
आप धर्म पर चलोंगे, किसी पर उपकार करोंगे वह आपको गिराने की कोशिश करेगा. यहां छल, कपट, नाटक खूब चलते हैं.
आप किसी को हृदय से प्रेम करोगे तो वह आपके हृदय को ही काट देगा. नेकी कर दरिया में डाल की तरह रहना चाहिए.
अगर कोई तुम्हे बुरा कह रहा है तो स्वीकर मत करो वह उसकी बुद्धि है.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..