Apr 4, 2025, 07:03 PM IST

Priyanka Chopra जैसी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये रूटीन

Saubhagya Gupta

अगर आप भी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की तरह बेदाग और निखरी त्वचा पाना चाहती हैं तो खुद को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है.

प्रियंका अलग-अलग तरह के एक्सफोलिएशन स्क्रब और मास्क लगाती हैं जो उन्होंने अपनी मां और दादी से सीखे हैं.

प्रियंका चोपड़ा के पास DIY उपायों का खजाना है. एक पुराने इंटरव्यू में, प्रियंका ने अपने जाने-माने नेचुरल स्क्रब और मास्क के बारे में बताया था.

प्रियंका के इन नुस्खे में आम रसोई की चीजो का इस्तेमाल होता है. आप भी इसे आजमा सकते हैं.

प्रियंका अपने दिन की शुरुआत हाइड्रेशन के साथ शुरू करती हैं जैसे तांबे के पानी को पीना.

प्रियंका की मां मधु ने बताया था कि उनकी बेटी चावल के पानी के मास्क से लेकर चीनी के स्क्रब जैसे ट्रेडिशनल तरीकों से खुद की केयर करती हैं.

प्रियंका एक खास फेस पैक लगाती हैं जिसके ingredients आपको किचन में ही मिल जाएंगे.

सबसे पहले आपको एक कटोरे में बेसन लें, अब बेसन में दही और दूध को मिक्स कर लें.

इसके बाद इस लेप में हल्की सी हल्दी मिलाएं और आपका किफायती ग्लोइंग नुस्खा तैयार है.