Feb 26, 2025, 08:50 PM IST
महिला या पुरुष में से किसे ज्यादा चढ़ती है शराब
Kuldeep Panwar
आधुनिक समाज में पार्टियों में शराब पीना लाइफस्टाइल का हिस्सा मान लिया गया है, जिसमें महिलाएं भी अब पुरुषों का जमकर साथ देती हैं.
यह सब जानते हैं कि शराब पीने पर नशा होता है, लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि महिला और पुरुष में से कौन पहले नशे में टल्ली होता है?
महिला-पुरुष का शरीर एकजैसा नहीं होता है. दोनों के बॉडी फंक्शन भी अलग-अलग होते हैं. इसलिए उनमें नशा भी अलग असर करता है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि महिलाओं को शराब जल्दी चढ़ जाती है यानी पुरुषों के मुकाबले वे जल्दी नशे में चूर होकर टल्ली हो जाती हैं.
वैज्ञानिकों ने भी महिला-पुरुष के इंटरनल बॉडी फंक्शन में अंतर को ही इसका कारण बताया है, जिससे दोनों का अल्कोहल मेटाबॉलिज्म अलग होता है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के शरीर का अल्कोहल मेटाबॉलिज्म यानी शराब को पचाने की क्षमता कम होती है.
किसी भी इंसान का शरीर कितनी शराब पचा पाएगा यानी उसका अल्कोहल मेटाबॉलिज्म कितना है, ये शरीर के अंदर एक एंजाइम तय करता है.
इस एंजाइम को अल्कोहल डिहाइड्रोजनेज (ADH) कहते हैं. आपके शरीर में जितना ज्यादा ADH होगा, आप उतनी ज्यादा शराब पचा पाएंगे.
महिलाओं में ADH की मात्रा पुरुषों से कम होती है. इस कारण महिलाओं का शरीर 30% ज्यादा शराब सोखता है, जिससे उन्हें ज्यादा नशा होता है.
वैज्ञानिकों का यह भी दावा है कि अधिकतर महिलाओं के शरीर में ADH की मात्रा शून्य होती है, जिससे उन्हें जरा सी शराब में ज्यादा नशा होता है.
महिलाओं के खून में शराब ADH की गैरमौजूदगी के कारण ही आसानी से और पुरुषों के मुकाबले ज्यादा मात्रा में मिलकर ज्यादा नशा करती है.
DISCLAIMER: यह जानकारी केवल वैज्ञानिक दावों पर आधारित है. इसकी सत्यता की पुष्टि का दावा DNA HINDI नहीं करता है.
Next:
5 नियम फॉलो करके पीनी चाहिए वोदका शराब
Click To More..