Jun 2, 2025, 05:44 PM IST

विराट कोहली के जूते का क्या साइज है?

Mohd Sabir

आरसीबी के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर जलवा बिखेर दिया है. 

विराट कोहली ने इस सीजन 600 से ज्यादा रन बना लिए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के लिस्ट में टॉप-5 में शामिल हैं. 

लेकिन आज आपको बताएंगे कि विराट कोहली के जूते का साइज क्या है. 

दरअसल, विराट कोहली के साथी खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी ने उनके पैरों की साइज का खुलासा किया है. 

नितीश कुमार रेड्डी ने एक यूट्यूब पॉडकास्ट पर कहा था कि एक बार विराट कोहली ने लॉकर रूम में आकर सरफराज खान से पूछा था कि उनके जूते का साइज क्या है. सरफराज खान 9 नंबर. 

उन्होंने आगे कहा था कि विराट ने फिर मेरी तरफ देखा. मैं सोचने लगा कि क्या ये मेरे साथ सच होने वाला है. भले ही जूते मेरे साइज के न भी होते, तो मुझे वो चाहिए थे.

उन्होंने और आगे बताया कि मैंने उन्हें अपना साइज बताया कि 10 नंबर है. उसके बाद उन्होंने वो जूते मुझे दे दिए. मैंने फिर वो जूते पहनकर ऑस्ट्रेलिया शतक ठोका था. 

इस हिसाब विराट कोहली के जूते का साइज 10 नंबर हैं.