Jul 12, 2025, 03:04 PM IST

सावन में Sreeleela के ये सूट आध्यात्मिकता के साथ देंगे फैशनेबल लुक

Jyoti Verma

सावन का महीना 11 अप्रैल से शुरू हो गया है और यह महीना भगवान महादेव को समर्पित होता है. 

इस महीने को हरियाली का महीना भी कहा जाता है और लोग हरे कपड़े पहनना शुभ मानते हैं.

वहीं आप भी एक्ट्रेस श्रीलीला की तरह सावन के महीने में ये सूट पहन सकती हैं, जो आपको फैशनेबल लुक देंगे.

श्रीलीला इस येलो अनारकली सूट में काफी सुंदर दिख रही हैं. पूजा पाठ में अक्सर ही पीला रंग पहना जाता है और इसे शुभ मानते हैं.

इस डार्क ऑरेंज अनारकली सूट में भी श्रीलीला का कोई जवाब नहीं. इस तरह के सूट भी आप सावन में पहन सकते हो.

एक्ट्रेस इस व्हाइट सूट में भी सुंदर दिख रही हैं.

यह सिंपल रेड प्रिंटेड रेड सूट गर्मियों के लिए बेस्ट है और सावन में इस तरह के कपड़े भी आप पहन सकते हैं.

इस लाइट ग्रीन सिल्क सूट में भी श्रीलीला बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं.

पिंक अनारकली सूट भी श्रीलीला पर खूब जच रहा है.

एक्ट्रेस इस सूट इंडो वेस्टर्न स्टाइल भी कमाल लग रही हैं.