Dec 22, 2024, 06:31 PM IST

इन 4 सिचुएशन में तुरंत कहें न, वरना झेलनी होगी परेशानी 

Anamika Mishra

लाइफ में कई बार ऐसी सिचुएशन आ जाती जहां आप न बोलना चाहते हैं लेकिन बोल नहीं पाते हैं. 

ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आपको किन सिचुएशन में न बोलना चाहिए.

अगर आप किसी भी काम में तनाव महसूस कर रहे है तो वहां तुरंत न बोलें. 

जहां आपको बिना मन के सामने वाले की बात माननी पड़े वहां न कहने से न हिचकिचाएं. 

अगर आपके पास दूसरों का काम करने के लिए समय न हो वहां न कहना सीखें.

अगर आपको लग रहा है कि हर काम के लिए आप का फायदा उठाया जा रहा है तो तुरंत न कहें.

न कहने के लिए आप सॉरी थैंक्यू जैसे शब्दों का प्रयोग करके कह सकते हैं.

न बोलने के लिए किसी झूठ का सहारा न लें, जो बात दिल में है उसे स्पष्ट रूप से कह दें.