Jan 12, 2025, 08:50 PM IST
Shehnaaz Gill के ये पंजाबी स्टाइल वाले सूट हैं बेहद स्टाइलिश, Lohri पर अपनाएं ये लुक
Saubhagya Gupta
शहनाज गिल वेस्टर्स के साथ ही साथ इंडियन लुक में काफी खूबसूरत लगती हैं. खासकर सलवार सूट में.
एक्ट्रेस के इस हैवी सूट को पहनकर आप लोहड़ी के त्यौहार में सबसे अलग और खूबसूरत लगने वाली हैं.
इस सिंपल और एलिगेंट येलो सूट से भी आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
शहनाज के पास वेलवेट वाल सलवार सूट का जबरदस्त कलेक्शन देखने को मिलता है.
इस गोल्डन और डार्क मैरून सूट में हर कोई खूबसूरत लगेगा.
इस ग्रीन सूट पर तो हर लड़की का दिल आ जाएगा. आप भी इसे ट्राय कर सकते हैं.
डार्क ग्रीन वेलवेट सूट में शहनाज तो खूबसूरत लग ही रही हैं, पर आप भी इसे पहनकर फ्लॉन्ट कर सकती हैं.
Next:
रोमांस ही नहीं दमदार एक्शन करने में माहिर हैं ये 8 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस
Click To More..