Jun 18, 2024, 02:47 PM IST

पैर में दिखते हैं सबसे पहले यूरिक एसिड बढ़ने के ये संकेत 

Ritu Singh

यूरिक एसिड का बढ़ना यानी किडनी खराबी से लेकर गठिया तक का खतरा बढ़ना है

अगर आप समय पर यूरिक एसिड बढ़ने के संकेत पहचान लें तो आपकी किडनी से लेकर जोड़ों के दर्द तक की समस्या दूर हो सकती है.

तो चलिए जानें कि यूरिक एसिड बढ़ने पर सबसे पहले कौन से लक्षण दिखते हैं और कहां.

पैरों और एड़ियों में तेज दर्द होना.

पैर के किसी एक अंगूठे में तेज दर्द.

 तलवों का लाल होना.

ज्यादा प्यास लगना.

बुखार आना

जोड़ों के ऊपरी त्वचा के रंग में बदलाव होना

इनमें से कोई भी संकेत अगर आपको दिखे तो आप तुरंत ब्लड टेस्ट कराएं और यूरिक एसिड कंट्रोल करने के उपाय करें.