Apr 17, 2025, 05:09 PM IST

साड़ियां ही नहीं, Sreeleela के ब्लाउज डिजाइन भी हैं जबरदस्त

Saubhagya Gupta

ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि ब्लाउज साड़ी में चार-चांद लगाने का काम करता है.

फैशन के बदलते दौर को देखते हुए अब ब्लाउज में भी स्टाइल का तड़का लगाना जरूरी हो गया है.

श्रीलीला की साड़ी के साथ उनके ग्‍लैमरस ब्लॉउज डिजाइन भी काफी फेमस हैं.

इनसे आइडिये लेकर इन्हें स्टाइल करके आप भी हर पार्टी और फंक्शन की जान बन सकती हैं.

उनके इस डिजाइन के ब्लाउज को आप जरूर ट्राई करें. ये आपको स्टाइलिश बनाने वाला है.

इस ब्लाउज को आप कई तरह की साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं.

उनका ये स्ट्रेप वाले ब्लाउज का डिजाइन आप भी कॉपी कर सकती हैं.

श्रीलीला का ये ब्लॉउज डिजाइन काफी सिंपल है पर काफी खूबसूरत भी है.

फुल स्लीव ब्लॉउज का भी आजकल ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं. आप श्रीलीला के इस ब्लॉउज से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.