May 24, 2024, 08:53 AM IST

दिल्ली की गर्मी से परेशान तो सिर्फ दो दिन के वीकेंड में घूम आएं ये पहाड़ी इलाके

Aman Maheshwari

अगर आप पहाड़ों में घूमना चाहते हैं और समय की कमी है तो दिल्ली वालों के लिए यह जगहें एकदम बेस्ट हैं. यहां पर आप सिर्फ दो दिनों में घूम सकते हैं.

आपको यहां घूमने के लिए ऑफिस से छुट्टी लेनी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. शुक्रवार की शाम को जाकर आप मंडे से पहले वापस आ सकते हैं.

उत्तराखंड का लैंसडाउन यह एक सुंदर हिल स्टेशन है. यह पौड़ी जिले में स्थित है. यहां पर आप प्राकृतिक सुंदरता देख सकते हैं.

लैंसडाउन घूमने के लिए आप कोटद्वार के लिए बस या ट्रेन लें और फिर वहां से लैंसडाइन 39 किलोमीटर है. यहां से आप बस या टैक्सी से जा सकते हैं.

धनोल्टी उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित है. पहाड़ों के शौकीन लोगों के घूमने के लिए यह जगह भी बहुत ही अच्छी है. यहां पर आप सुरकंडा देवी मंदिर, देवगढ़ किला, दशावतार मंदिर देख सकते हैं.

आप दिल्ली से बस, टैक्सी या अपनी कार से धनोल्टी के लिए जा सकते हैं. दिल्ली से धनौल्टी की दूरी 275 किलोमीटर है.

फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन ऋषिकेश में आप अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं. यहां पर राम झूला और लक्ष्मण झूला देख सकते हैं. यहां आप बस से आसानी से पहुंच सकते हैं.