May 31, 2024, 03:19 PM IST

हार को जीत में बदल देंगे स्वामी विवेकानंद के ये 7 विचार

Nitin Sharma

स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 में हुआ था. इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. 

स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रेरणा देते हैं. उनके विचारों को जीवन में उतारकर हारा हुआ व्यक्ति भी जीत पा सकता है.

स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत भी उतनी ही शानदार होगी.

हम वो हैं जो हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि आप क्या सोचते हैं.

स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा और ध्यान डाल दो. सफलता जरूर प्राप्त होगी.

स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि जब तक आप अपने काम में लगे हैं तो तब तक आपका सारा काम आसान है, लेकिन आलस और ध्यान भटकने पर आपको यही काम मुश्किल लगने लगता है.

स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि दिन में एक बार खुद से जरूर बात करें, वरना आप दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति से बात करने का मौका खो देंगे.

स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि तन चंगा तो मन चंगा, इसलिए सबसे जरूरी है अपने स्वास्थ का ध्यान रखना.