Apr 7, 2024, 10:41 AM IST

हाथ-पैर में भी दिखने लगते हैं ट्राइग्लिसराइड बढ़ने के लक्षण

Ritu Singh

क्या आपको पता है कि कई बार कोलेस्ट्रॉल कम और ट्राइग्लिसराइड ज्यादा बढ़ जाता है. 

ट्राइग्लिसराइड बढ़ना लिवर को फैटी बनाने के साथ ही हार्ट अटैक के खतरे भी बढ़ाता है.

जरूरी है कि आप ट्राइग्लिसराइड बढ़ने के लक्षणों को जान लें, ताकि समय रहते इसे कंट्रोल किया जा सके. 

ट्राइग्लिसराइड्स बढ़ने से पेनक्रियाज में सूजन होती है और सबसे पहले पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है जो पीठ तक फैल सकता है.

 हाथ-पैरों में छोटे-छोटे लाल व पीले रंग के दाने नजर आ सकते हैं. ये अक्सर कोहनी, जोड़ों, घुटनों, हाथों, पैरों पर दिखाई देते हैं.

हाथ-पैरों पर छोटे और पीले रंग के धब्बे उभरने लगते हैं क्योंकि स्किन सेल्स के अंदर ज्यादा फैट जमा हो जाता है जिससे खून का रंग बदरंग हो जाता है .

ट्राइग्लिसराइड्स का ज्यादा बढ़ना, धमनियों को सख्त करता है और इनकी दीवारों को मोटा कर देता है.

अनहेल्दी फैट धमनियों से चिपकने लगते हैं और इससे ब्लॉकेज की समस्या होती है और ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होने लगता है.

ट्राईग्लिसराइड 200 mg/d होना हाई होता है और 500 mg/dL तक पहुंच जाए तो समझ लें ये खतरे के लेवल को भी पार कर गया है.