Jan 21, 2024, 02:47 PM IST

बात करने की ये आदतें जो करती हैं सबको इंप्रेस

Anamika Mishra

एक अच्छा डिस्कशन हमेशा बात को समझने और उसका हल निकालने के लिए होना चाहिए न की बहस जीतने के लिए.

छोटी-छोटी बातों पर अपना आपा खो देने वाले लोगों से कोई भी बात करना पसंद नहीं करता है. इसलिए हमेशा शांति से बात करें और सुनें.

कुछ भी कहने से पहले हमेशा दूसरों की बात सुनें. सामने वाले को अपनी बात रखने का मौका दें. ऐसा करने से कई बार बातों का हल आसानी से निकल जाता है.

हर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा न करें. हमेशा कब, कहां और किन बातों पर बोलना है यह समझना बेहद जरूरी होता है.

हमेशा अपनी बातों को पूरे प्रूफ के साथ कहें इससे बात का वजन बढ़ता है.

लड़ाई-झगड़ा हो या नॉर्मल बात हो, हमेशा अपनी भाषा में संयम रखें. इससे आपकी परवरिश और सोच का पता चलता है.

बात करते वक्त हमेशा मुद्दे पर रहें. एक ही वक्त पर अलग-अलग बातें न करें.

बहस के वक्त फीलिंग्स के बजाय तर्क और लॉजिक पर आधारित बातें करें.

तुम ये करते हो, तुमने ये कहा था, इस तरह के पर्सनल कमेंट लड़ाई में कभी न करें. इससे बहस का मुद्दा भटक जाता है और बात कहीं और चली जाती है.