Aug 17, 2024, 09:31 PM IST

ये 4 बुरी आदतें लाती हैं बर्बादी और दुर्भाग्य

Smita Mugdha

सक्सेसफुल लोगों और असफल रहने वालों के बीच में एक बड़ा फर्क आदतों का भी होता है. 

बहुत से लोगों के जीवन में गरीबी और दुख का कारण उनकी खराब आदतें होती हैं. 

आज जानते हैं ऐसी 4 बुरी आदतों के बारे में जो आपके लिए दुर्भाग्य और बर्बादी की वजह बन सकती हैं. 

अन्न की बर्बादी: भोजन की बर्बादी को शास्त्र और परंपराओं में भी गलत माना गया है. अन्न की बर्बादी दुर्भाग्य को बुलावा देना है.

अपने से बड़े खास तौर पर बुजुर्गों का अपमान करना भी दुर्भाग्य को अपने घर बुलाना है.

दूसरों को नीचा दिखाना या अपमानित करने की आदत है, तो आज ही बंद कर दें. यह दुर्भाग्य को खुला न्योता देना है.

ईर्ष्या एक ऐसा दुर्गुण है जिसमें करने वाला ही खुद को बर्बाद कर लेता है. इसलिए, इससे दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए.

हर इंसान में कुछ कमी जरूर होती है, लेकिन अगर हम उन्हें पहचान कर खुद में सुधार करें तो बेहतर बन सकते हैं.

गुस्सा, नफरत या जलन ऐसी आदतें हैं जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान आदमी अपना ही करता है.