Apr 4, 2025, 10:16 AM IST
खुर्राट सास की इन 4 आदतों से घर में रोज होते हैं झगड़े
Smita Mugdha
परिवार की खुशहाली और समृद्धि के पीछे उस परिवार की महिलाओं का समर्पण और व्यवहार कुशलता भी वजह होती है.
परिवार के रिश्तों को संभालकर रखने की जितनी जिम्मेदारी घर की बहू की होती है उतनी ही सास का भी यह दायित्व होता है.
कुछ औरतें सास बनते ही इनसिक्योरिटी में तो कभी किसी और वजह से ऐसे काम करती हैं जिससे रिश्ते कमजोर हो जाते हैं.
घर की सास में अगर कुछ बुरी आदतें पाई जाती हों, तो उस घर में हर छोटी बात पर झगड़ा और कलह होना तय माना जाता है.
जो सास अपने घर की बहुओं के बीच रूप या पैसे की वजह से भेदभाव करती है उस घर में झगड़े होना आम बात है.
जो औरतें अपनी ननद, देवर-देवरानी और ऐसे दूसरे रिश्तों से निभाना नहीं जानती हैं वो सास बनने के बाद बहू से भी तकरार ही करती हैं.
अगर सास की आदत बहू को हर चीज के लिए रोकने की है, तो आगे चलकर इन्हीं बातों के लिए झगड़े होने लगते हैं.
अगर दूसरों का अपमान करने की आदत है, तो उस घर में सास की वजह से बहुत ज्यादा झगड़े होने लगते हैं.
नोट: यहां सामान्य मानवीय प्रवृत्ति और आदतों की बात कही गई है. हमारा उद्देश्य किसी का भी अपमान करना नहीं है.
Next:
घर का बना ये तेल लगाएं रोज, बाल होंगे कोयले जैसे काले
Click To More..