May 15, 2024, 07:49 AM IST

डायबिटीज में शुगर कम होने पर दिखते हैं ये 5 लक्षण

Ritu Singh

डायबिटीज में ब्लड शुगर हाई होना या कम होना दोनों ही नुकसानदायक होता है.

लेकिन शुगर अधिक होने आसानी से पचा चल जाता है लेकिन शुगर लो होने पर क्या संकेत दिखते हैं, आपको पता है?

डायबिटीज में लो ब्लड शुगर के 5 लक्षण क्या हैं, चलिए जान लें.

अचानक से सिर का घूमना या चक्कर आना

शरीर में पसीना बढ़ जाना या ठंडा लगने लगना.

हाथ-पैर में अचानक से कमजोरी महसूस होना या कांपने लगना.

सरदर्द में तेज दर्द का होना.

सोने के बाद बिस्तर से उठने में कठिनाई होना

अगर डायबिटीज है तो इनमें से कोई भी दिक्कत हो जाए तो तुरंत ब्लड शुगर चेक करें.