Oct 4, 2024, 06:01 PM IST

गांव के नाम पर है भारत की इन मशहूर साड़ियो के नाम

Smita Mugdha

भारत में साड़ियों की काफी वैराइटी होती है और हर राज्य की साड़ियों की अपनी अलग खासियत है. 

बंगाल की साड़ियां तो आज भी पूरी दुनिया में मशहूर हैं और उनका अपना अलग आकर्षण भी है. 

तांत साड़ी में कई तरीके की वैरायटी होती है, जिसे क्षेत्रों के नामों पर रखा गया है.

बंगाल में फुलिया, अतपुर, और धनिया खली जैसी तांत साड़ियां पॉपुलर हैं. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि फुलिया, अतपुर, और धनिया खली जैसे नाम बंगाल के गांव के नाम हैं. 

इन गांव से ही तांत की साड़ी की अलग-अलग वैराइटी निकली है और इसलिए इन्हें वही नाम दे दिया गया है. 

तांत की साड़ी प्योर कॉटन या फिर सिल्क की होती है और बंगाल ही नहीं यह पूरे देश में काफी लोकप्रिय हैं. 

तांत की साड़ियां आज पूरी दुनिया में अपनी खास पहचान की वजह से जानी जाती हैं. 

बंगाल ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी तांत की साड़ियां एक लोकप्रिय विकल्प है.